Follow Us:

बर्फ़बारी ने आवारा पुशओं की बढ़ाई दिक्कत, चारा खाने के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में बेसहारा पशुओं के लिए खाने का चारा के लिए खासी मशक्कत करनी पढ़ रही है। पूरे प्रदेश में आवारा पशुओं की  विशेष रूप से गाय सड़कों के आसपास खूब दिखाई देती है। बर्फबारी के इस दौर में इन आवारा पशुओं के लिए खाने की भारी किल्लत हो जाती है और इसी कड़ी में एक संदेश आज के युवाओं ने दिया है।

जिन्होंने की आवारा पशुओं के लिए हरे-हरे पत्तों को पेड़ों से काटकर जहां-जहां पशु खड़े हैं वहां पर चारा खाने के लिए डाला है। इन्होंने कहा की पूरे इलाके में जहां भी आवारा पशु दिखाई देंगे और बर्फ में फंसे होंगे तो उसे निकालने का प्रयास किया जाएगा और इसके साथ ही उन्हें सुरक्षित जगह तक लेकर जाया जाएगा इन्हें घास खाने को दिया जाए उसके लिए भी हम युवक पूरी तरह से काम कर रहे है।