Follow Us:

जुबीन गर्ग डेथ केस में चचेरा भाई DSP संदीपन गर्ग गिरफ्तार

➤ जुबीन गर्ग डेथ केस में DSP संदीपन गर्ग गिरफ्तार
➤ सिंगापुर में सिंगर के साथ मौजूद थे संदीपन, चचेरे भाई भी हैं
➤ अब तक 5 गिरफ्तारियां, हत्या की साजिश और जहर देने के आरोप


असम पुलिस ने बुधवार को सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने DSP संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। संदीपन, जुबीन गर्ग के चचेरे भाई हैं और हादसे के वक्त सिंगापुर में सिंगर के साथ मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि उनसे बीते कई दिनों से पूछताछ की जा रही थी और अब औपचारिक रूप से गिरफ्तारी दर्ज की गई है। हालांकि गिरफ्तारी की वजह का खुलासा नहीं किया गया है।

यह इस केस में पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और दो बैंड मेंबर्स शेखर ज्योति गोस्वामीअमृत प्रभा महंत को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वे 20 सितंबर को आयोजित होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक वाटर एडवेंचर एक्टिविटी (स्कूबा डाइविंग) में हिस्सा लिया, जिसके दौरान उनकी मौत हुई। शुरुआती रिपोर्ट में इसे एक एक्सीडेंट बताया गया था, लेकिन अब हत्या की आशंका गहराने लगी है।

4 अक्टूबर को गिरफ्तार बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने पुलिस को दिए बयान में सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने दावा किया कि सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजक श्यामकानु महंत ने जुबीन को जहर दिया था और मौत को हादसा दिखाने की साजिश रची थी।

गोस्वामी ने अपने बयान में चार प्रमुख दावे किए —

  1. 19 सितंबर को याट पर सभी लोग मौजूद थे, और मैनेजर शर्मा ने याट को खतरनाक तरीके से संचालित किया।

  2. जब जुबीन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, तो शर्मा चिल्ला रहे थे “जाबो दे, जाबो दे” (जाने दो)।

  3. जुबीन एक ट्रेंड स्विमर था, इसलिए उसकी मौत डूबने से नहीं हो सकती।

  4. शर्मा और महंत ने सिंगर को जहर दिया, और सबूत मिटाने के लिए सिंगापुर को स्थान चुना

गोस्वामी ने यह भी बताया कि मैनेजर शर्मा ने याट पर किसी भी वीडियो को शेयर न करने की धमकी दी थी, जिससे घटना के वीडियो अब तक सामने नहीं आए हैं।

असम पुलिस ने अब मामले की जांच हत्या की दिशा में केंद्रित कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस और भारतीय विदेश मंत्रालय से भी वीडियो व मेडिकल रिपोर्ट्स मांगी गई हैं।

जुबीन गर्ग, नॉर्थ ईस्ट के सुपरस्टार गायक माने जाते थे। उनके गाने — “या अली”, “केने केने”, “मोन जा ने” — असम ही नहीं, पूरे देश में लोकप्रिय रहे हैं। उनकी रहस्यमयी मौत ने पूरे भारत के संगीत जगत को झकझोर दिया है।