Follow Us:

नादौन में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए मंजूर हुए 29.50 करोड

डेस्क |

हमिरपुर: नादौन विधानसभा क्षेत्र के कलूर में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के लिए हिमाचल सरकार ने 29.50 करोड रुपये मंजूर किये हैं। कलूर में प्रदेश का पहला ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया जा रहा है

इस परियोजना के अंदर आटोमेटिड ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी बनाया जाएगा जंहा पर लाइट मोटर व्हीकल, हैवी मोटर व्हीकल और ट्रांसपोर्ट व्हीकल के ड्राइविंग लाइसेंस से पहले लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद ही लाइसेंस के लिए टेस्ट होगा। ट्रेनिंग के लिए एक आटोमेटड सडक को बनाया जाएगा जिस पर कम्प्यूटर सिस्टम के साथ लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी।

वहीं ट्रेनिंग में न सिर्फ वाहन को चलाने पर उसके कल-पुर्जों की भी जानकारी दी जाएगी। परियोजना के लिए परिवाहन विभाग के नाम ढाई हेक्टेयर जमीन ट्रांसफ़र की जा चुकी है। अब 29.50 करोड की राशि मिलने के बाद यहां भूमि को समतल करने और भवन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।