Follow Us:

नाचन के बैहरी में अगले सेब सीजन में शुरू होगा कोल्ड स्टोर, 75000 लीटर क्षमता वाली वाईन यूनिट का उद्घाटन

|

CA Store apple storage Nachan: बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के बैहरी में बन रहे कंट्रोल्ड एटमोस्फेरिक स्टोर (CA स्टोर) का औचक निरीक्षण किया। यह सीए स्टोर 18 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है, और इसका उद्देश्य क्षेत्र के बागवानों को सेब की स्टोरेज और ग्रेडिंग की उन्नत सुविधाएं प्रदान करना है। इस दौरान मंत्री ने वर्ल्ड बैंक और बागवानी विभाग के अधिकारियों से स्टोर के निर्माण कार्य की जानकारी ली और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

जगत सिंह नेगी ने बताया कि इस सीए स्टोर की प्रतिदिन 500 मीट्रिक टन सेब की स्टोरेज क्षमता होगी, जबकि 5 से 6 टन सेब की प्रति दिन ग्रेडिंग की जाएगी। इस सुविधा से नाचन और सराज के बागवानों को सेब के बेहतर भंडारण और ग्रेडिंग की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उनके उत्पाद की गुणवत्ता और बाजार मूल्य में वृद्धि होगी।

इससे पहले, जगत सिंह नेगी ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत जड़ोल में एचपीएमसी के फल विधायन केंद्र में 7.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वाईन यूनिट का उद्घाटन किया। इस यूनिट की वार्षिक क्षमता 75,000 लीटर है। उन्होंने कहा कि जड़ोल में 1970 में स्थापित एचपीएमसी का यूनिट काफी पुराना हो चुका है और इसमें आवश्यक सुधार जल्द किए जाएंगे।

मंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2016 में आई बागवानी विकास परियोजना के तहत प्रदेश में कई सब्जी मंडियां और सीए स्टोर्स का निर्माण किया गया है, जो किसानों और बागवानों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।