राज्यसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा के 12 सदस्यों पर गाज गिरी है। मॉनसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने और अनुशासनहीनता के आरोप में राज्यसभा के 12 सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए सांसदों में 6 कांग्रेस, शिवसेना-टीएमसी के 2-2 और एक सीपीएम और एक सीपीआई सांसद शामिल हैं। अब ये सदस्य शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे।
निलंबित किए गए सांसदों में एलामाराम करीम- सीपीएम, फूलो देवी नेताम (कांग्रेस), छाया वर्मा (कांग्रेस), आर बोरा (कांग्रेस), राजमणि पटेल (कांग्रेस), सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस), अखिलेश प्रसाद सिंह- (कांग्रेस), बिनॉय विश्वम- (सीपीआई), डोला सेन और शांता छेत्री- (टीएमसी), प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई- (शिवसेना) के नाम शामिल हैं।