जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के नजदीक अमरनाथ यात्रियों की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। उधमपुर एसएसपी रईस भट्ट ने बताया कि 2 से 3 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। फिलहाल घायल हुए 13 लोगों की हालत स्थिर है।
सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रद्धालुओं को सभी तरह की जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। घायलों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के झांसी और इसके आस पास के इलाकों से हैं।