Follow Us:

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला । 17 जवान शहीद,14 जवान घायल ।

डेस्क |

कोरोना के दहशत के बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बड़ा  हमला किया ।  सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए जबकि 14 घायल हैं । एसटीएफ के जवानों पर ये हमला हुआ है । ये हमला शनिवार को देर शाम हुआ है । इस हमले में 14 जवान घायल हैं । जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है । बस्तर के इतिहास में पहली बार डीआरजी यानी कि डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड के जवानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है । शहीद 17 जवानों में से 12 जवान डीआरजी के हैं। डीआरजी स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया सुरक्षा बलों का एक दल है, जो कि नक्सलियों के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावी रहा है । नक्सलियों ने जवानों के 15 हथियार भी लूट लिए, जिनमें AK-47, इंसास, LMG और UBGL जैसे हथियार हैं ।

 पुलिस और नक्सलियों के बीच संघर्ष की शनिवार शाम को हुई । इस ऑपरेशन में पुलिस की डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) बटालियन ने एक साथ मोर्चा संभाला । संयुक्त टीम को एल्मागुंडा के नजदीक नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी ।