Follow Us:

पंजाब के लुधियाना में 2 दो दिन के लिए शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गई है। आज से भारत में वैक्सीन का 48 घंटे यानि 2 दिन का ड्राई रन शुरू किया गया। ड्राई रन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। केंद्र सरकार पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में ड्राई रन चलाया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि वैक्सीन प्रोग्राम लॉन्च होने की पूरी प्रक्रिया को परखा जाएगा।

कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान सभी चार राज्य केंद्र को अपनी रिपोर्ट देंगे। सरकार की योजना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने के बाद पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 02 लाख 07 हजार 871 पर पहुंच गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख 77 हजार 301 है। अब तक कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 47 हजार 901 हो गई है।

क्या होता है ड्राई रन

ड्राई रन का मतलब है कि पूरे टीकाकरण प्रोसेस की मॉक ड्र्रिल होगी। यानी सबकुछ वैसा ही होगा जैसा टीकाकरण अभियान में होने वाला है, सिवाय वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेशन के। मतलब ये कि डमी वैक्‍सीन कोल्‍ड स्‍टोरेज से निकलकर वैक्‍सीनेशन सेंटर तक पहुंचेगी। साइट्स पर क्राउड मैनेजमेंट को भी टेस्‍ट किया जाएगा। वैक्‍सीन की रियल-टाइम मॉनिटरिंग को भी परखा जाएगा। कुल मिलाकर असली वैक्‍सीन देने को छोड़कर बाकी हर एक चीज होगी।