Follow Us:

j&k: सेना के काफिले पर हमला, एक मेजर सहित 2 जवान शहीद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आज तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। वहीं शोपियां एनकाउंटर में सेना के एक अधिकारी समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए व एक अन्य जवान के घायल होने की खबर है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवादी गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

बता दें कि बुधवार रात को संदिग्ध आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन लॉन्च करते हुए शोपियां के जिले के सुगान गांव में घेरा डाल दिया। इससे पहले भारतीय सेना को मिली एक बड़ी सफलता में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु दुजाना और उसके साथी आरिफ को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। 

इस एनकाउंटर में एक स्थानीय नागरिक की मौत के बाद अलगाववादी नेताओं ने कश्मीर में बंद बुलाया था। इस स्थानीय नागरिक की मौत अबु दुजाना और आरिफ के एनकाउंटर में दखल देने के लिए किए जा रहे प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी