बिहार में एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार का कहर जारी है। इससे बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाल नहीं ले रहा है। अकेले मुजफ्फरपुर में भी चमकी बुखार से 5 और बच्चों की जान चली गई। वहीं आज 2 और बच्चों की मौत हो गई है।
राज्य सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 16 जिलों में चमकी बुखार से इस महीने की शुरुआत से 600 से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं।1 जून से राज्य में चमकी बुखार के 626 मामले दर्ज़ हुए और इसके कारण मरने वालों की संख्या 136 पहुंच गई। मुजफ्फरपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 117 की मौत हुई है। इसके अलावा भागलपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामंढी और समस्तीपुर से मौतों के मामले भी सामने आये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बार-बार कह रहे हैं कि वो हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 8 अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मरीजों को ले जाने के लिए लगाई गई हैं। बच्चों की रिपोर्ट जल्द मिल सके इसके लिए अलग से टीमें भी लगाई गई है।