आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर दो नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हो गया। घायल हुए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज सुबह विशाखापट्टनम के पेडाबयालु क्षेत्र में केंद्रीय पुलिस बल की 198 बटालियन और राज्य पुलिस के जवान गश्त पर थे। इस बीच नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। फिलहाल एन्काउंटर खत्म हो गया है और सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीच सीआरपीएफ के एक जवान के पैर में गोली लग गई। जिसे बाद में अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।