पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि गलवान घाटी में हुए संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हुए 17 सैनिकों की शून्य से कम तापमान वाले इलाक़े में मौत हो गई। इससे पहले सेना ने एक अधिकारी समेत तीन जवानों के शहीद होने की खबर दी थी।
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस संघर्ष में 17 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए थे और शून्य से कम तापमान वाले ऊंचाई पर स्थित गलवान इलाके में उनकी मौत हो गई। मंगलवार रात आधिकारिक बयान में सेना ने कहा कि गलवान इलाके में अब भारत और चीन दोनों ही देशों के सैनिकों के बीच संघर्ष बंद हो गया है। इससे पहले 15 और 16 जून की रात दोनों पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ था। बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले समाचार एजेंसी एनएचआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से ख़बर दी थी कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह भी बताया था कि यह संख्या बढ़ सकती है। खबर के अनुसार, चीन को भी भारी क्षति पहुंची है। उसके 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इसमें से कुछ की मौत हो गई है और कुछ बुरी तरह जख्मी हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से यहां पर एलएसी पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनातनी बनी हुई थी।