Follow Us:

मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मध्यप्रदेश में जहरीली शराब पीने से मौत होने के मामले सामने आ रहे है। यहां के मुरैना जिले के दो गांवों में कथित तौर पर मंगलवार को जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 पहुंच गई है। वहीं गंभीर रूप से बीमार 17 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब बुधवार को आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या 20 हो गई है।

पुलिस महानिरीक्षक राजेश हिंगनकर ने बताया कि आईपीसी की धारा 304 और आबकारी अधिनियम के संबद्ध धाराओं में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में मुरैना के जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित करने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया कि मुरैना की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदाई है। मामले की जांच जारी है, लेकिन प्रथम दृष्टया सुपरविजन में लापरवाही बरतने पर जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित किया गया है। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी को भी निलंबित किया गया है।