Follow Us:

हंगामे के बीच पेश नहीं हो सका 3 तलाक बिल, सदन बुधवार तक स्थगित

समाचार फर्स्ट |

राज्यसभा में हंगामे के बीच तीन तलाक बिल पेश नहीं हो सका। जिसके बाद उपसभापति ने सदन की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया। अब सरकार संभवतः बुधवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश करेगी।

तीन तलाक बिल पर सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दल बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग पर अड़े रहे जबकि सरकार का कहना था कि विपक्षी दल महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ हैं। लगातार हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 2 जनवरी, 2019 तक के लिए स्थगित कर दी गई है, जिसके कारण मोदी सरकार को एक बार फिर झटका लगा है।

इसके पहले, लोकसभा में इस बिल को 245 सांसदों ने समर्थन दिया था और इसके विरोध में 11 सदस्यों ने वोट दिया था। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने राज्यसभा में अपने सदस्यों को उपस्थित रहने को कहा है, जिससे कि इस बिल पर सदन में चर्चा हो सके।

विपक्ष इस बिल के तहत तीन साल की सजा के प्रावधान का विरोध कर रहा है और इसे ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने की मांग कर रहा है ताकि इस बिल की समीक्षा की जा सके।