कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार तड़के लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक पुलिसवाला भी घायल हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर इलाके के अमरगढ़ में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी।
इस जानकारी के बाद सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी द्वारा इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान इलाके में घेराबंदी करके आवागमन के सारे रास्ते सील कर दिए गये हैं।
आतंकियों को मारे जाने के बाद सेना ने 3 एके47 भी बरामद किया है। मुठभेड़ खत्म हो गई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस ने पूरे सोपोर जिले में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है।
बता हें कि, अभी और आतंकियों की तलाशी जारी है। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते के अंदर कश्मीर सेना ने ताबड़तोड़ ऑपरेशन में कई आतंकियों को मार गिराया है । मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अबु दुजाना भी शामिल है। हालांकि अब तक बारामुला में जारी ऑपरेशन पर सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।