भारत में ब्रिटेन से आया नया कोरोना वायरस काफी तेज से पैर पसारने लगा है। आज देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के पांच और लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इन संक्रमितों के बाद कोरोना स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 25 पहुंच गई है। इस नए स्ट्रेन के पांच नए मामलों में से चार दिल्ली के हैं। पांच में से चार मामले पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी ने दिल्ली में पता लगाया है। नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों को राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्वारंटाइन करके रखा गया है। बता दें कि भारत में बुधवार को नए वायरस के 14 लोग संक्रमित मिले थे।
बीते दिनों सबसे पहले ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला था, जिसके बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन पिछले वायरस से भी ज्यादा घातक और संक्रामक है। ब्रिटेन में पाया गया यह नया कोरोना वायरस का स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। अमेरिका में भी दो ऐसे मामले सामने आए हैं। भारत सरकार ने इसकी पहचान के लिए केंद्र से लेकर राज्यों तक ने तैयारियां तेज कर दी हैं।