8 नवंबर की तारीख को देश के लोग कभी नहीं भुला सकते। आज से ठीक 5 साल पहले आज के ही दिन यानी 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए नोटबंदी का ऐलान किया था। इसी तारीख को आधी रात से देशभर में 500 और हजार रुपये के नोट बंद हो गए थे।
नोटबंदी के अगले ही दिन से बैंकों में 500 और हजार रुपये के पुराने नोट बदले जाने लगे। लोग कई दिनों तक बैंकों के बाहर लाइनों में खड़े होकर पुराने नोटों को बदलने के लिए संघर्ष करते दिखे। आज नोटबंदी को पूरे पांच साल हो गए हैं।
नोटबंदी की पांचवीं सालगिरह पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार से 5 सवाल पूछे हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर नोटबंदी सफल थी तो, भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? कालाधन वापस क्यों नहीं आया? अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई? आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई? महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?”
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से 500 और हजार रुपये के पुराने नोट बंद हो गए थे। जिसके बाद से 5 रुपये के नए नोट और 1000 रुपये की जगह 2000 रुपये के नए नोट चलन में आए। वहीं, नोटबंदी करने को लेकर मोदी सरकार ने हवाला दिया था की इससे कालाधन वापस आएगा।