Follow Us:

कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए चंडीगढ़ में लगाया गया 7 दिनों का लॉकडाउन

|

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने के लिए हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर अब चंडीगढ़ में भी 7 दिन के कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पंजाब राजभवन में कोविड वॉर रूम मीटिंग के बाद ये फैसला लिया है।

नए आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ में सभी सरकारी बैंक और ऑफिस 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। इसके अलावा सभी प्राइवेट दफ्तरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके वर्कर्स कुछ समय के लिए घर से ही काम करें। नियमानुसार, लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोट बंद नहीं होगा, और सभी बसें 50% क्षमता के साथ चलाई जा सकेंगी। हालांकि सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, बार, स्विमिंग पूल और कोचिंग सेंटर पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी।

हालांकि लॉकडाउन के दौरान खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके अलावा गैर जरूरी सामान की सभी दुकानें जैसे मोबाइल मार्केट, कपड़ा मार्केट, कंप्यूटर मार्केट बंद रहेंगी। साथ ही इन 7 दिनों में किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।