जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार 1अप्रैल को 8 आतंकवादी ढेर कर दिए हैं। रविवार सुबह से ही चालू इस मुठभेड़ में सेना ने एक आंतकवादी को जिंदा पकड़ा है। पकड़े गए आतंकवादी का नाम इमरान रशीद है। इस बारे में जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, दिअल्गम क्षेत्र में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 8 आतंकवादी मारे गए हैं।
प्रशासन ने अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवाओं पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल कस्बे के बीच रेल सेवाओं को भी अस्थाई रूप से रोक दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि शोपियां जिले के द्रागड़ गांव में मारे गए आतंकियों की डेडबॉडी बरामद कर ली गई है। आतंकियों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार थे जिन्हें आर्मी ने जब्त कर लिया है। वहीं, कछडोरा गांव में चले एनकाउंटर में चार से पांच टेररिस्ट के छुपे होने की आशंका है।