Follow Us:

नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को उठाने पर हंगामा, युवती ने पुलिस कर्मी सहित क्रेन ड्राइवर को मारी चप्पल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सिंगल रोड पर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी उठाना महंगा पड़ गया। इस मामले में कार उठाए जाने पर गुस्साई लड़की ने न सिर्फ यातायात पुलिस कर्मी बल्कि क्रेन चालक को भी चप्पल से पीट दिया। इसके बाद उसने पुलिस का हैंडीकैम और वायरलेस सेट भी तोड़ दिया। मौके पर अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाली लड़की के साथ एक युवक को काबू किया गया। पुलिस ने लड़की के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज कर किया है।

एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि दौलतगंज क्षेत्र में एक लाल रंग की होंडा सिटी खड़ी थी। कार खड़ी होने से ट्रैफिक जाम हो रहा था। इसी दौरान यातायात पुलिस की क्रेन आ गई और पुलिसकर्मी के कहने के बाद क्रेन चालक ने कार को उठा लिया। तभी कार चालक युवक और युवती वहां आ गए और बहस करने लग गए। इस पर उनकी कार को नीचे उतार दिया लेकिन लड़की ने बीच बाजार ही पुलिस कर्मी से बदतमीजी करनी शुरू कर दी और चप्पल निकाल पर कर्मी को दे मारी। वहीं युवक ने भी क्रेन चालक के साथ मारपीट की।

पुलिसकर्मी के मुताबिक युवक नशे में था। लड़की ने पुलिसकर्मी का वायरलेस सेट भी तोड़ दिया जिसके बाद उन्होंने किसी तरह कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे युवक युवती को अपनी हिरासत में ले लिया।