जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना को एख बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने आज सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टीटवाल इलाके से एक संदिग्ध बैग बरामद किया है। इस बैग से पांच पिस्टल और 10 मैगजीन और 138 गोलियां बरामद की गई हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि आज सुबह पुलिस और सेना के 6जेएके रायफल की टीम ने संयुक्त खोजी अभियान चलाया। खोजबीन के दौरान एक काला बैग मिला। जिसमें पांच 9एमएम की पिस्टल, 10 मैगजीन, 138 गोलियां और दो बिस्किट के पैकेट बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि हमने आईए एक्ट की धारा 7/25 के तहत केस दर्ज किया है और जांच जारी है।
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीटवाल पुलिस पोस्ट को एक संदिग्ध बैग मिलने की पुख्ता जानकारी मिली थी और ये भी बताया गया था कि इस बैग में संदिग्ध सामान है। यह बैग गुंडी शर्त गांव में रखा है।