Follow Us:

भारत में कुल 2293 राजनीतिक दल, इस साल 149 नई पार्टियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन और मतदान प्रक्रिया शुरू हो कि इससे पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश में मौजूद राजनीतिक दलों को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2019 से मार्च 2019 तक कुल 149 नए राजनीतिक दलों को रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। इन नए दलों की संख्या के साथ अब देश में मौजूद कुल दलों की संख्या 2293 पहुंच गई है।

देश की इन दो हजार से ज्यादा पार्टियों में मान्यता प्राप्त 7 राष्ट्रीय पार्टियां और मान्यता प्राप्त 59 राज्य स्तरीय पार्टियां हैं। सूचना के अनुसार इस जिन नई पार्टियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है उनमें से ज्यादातर पार्टियों का रजिस्ट्रेशन फरवरी और मार्च के बीच कराया गया है। यहां तक कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के वक्त शाम को भी कई पार्टियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से कुछ पार्टियां एसी हैं जिनका नाम आपको पहली बार सुनने को मिलेगा।