भारत की स्वास्थ्य क्षेत्र की वो योजना जो दुनिया भर में सुर्खियां बटोर चुकी है, उस पर कैबिनेट ने फाइनल मुहर लगा दी है। मोदी सरकार की कैबिनेट ने 'आयुष्मान भारत' स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम को लागू करने में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की अमह भूमिका रहेगी। जानकारी के मुताबिक इस स्कीम के लिए केंद्र सरकार 60 फीसदी और राज्य सरकार 40 फीसदी धन खर्च करेगी।
आयुष्मान भारत स्कीम हेल्थ सेक्टर की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जानकारी के मुताबिक इस स्कीम के तहत अगले 2 साल तक करीब 10.5 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। इस स्कीम को मिशन मोड में चलाया जाएगा।
आयुष्मान भारत स्कीम को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की तरफ से ढेर सारी सराहना मिल चुकी है। WHO ने इस स्कीम को बोल्ड और महत्वाकांक्षी करार दिया है। इस स्कीम के जरिए मरीज के शुरुआती स्तर पर रोगों की जांच और उसके रोकथाम की मुफ्त व्यवस्था होगी। मरीज के इलाज में दवा से लेकर जांच प्रक्रिया सब मुफ्त होगी।