Follow Us:

मुंबई: मेट्रो टनल की खुदाई के दौरान हुआ हादसा, 1 मजदूर की मौत-1 घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मुंबई में मेट्रो रेल के निर्माण कार्य के दौरान आज सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर टनल की खुदाई कर रहे थे तो पत्थर का बड़ा टुकड़ा टूटकर सुरंग में गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

बता दें कि मुंबई में मेट्रो का निर्माणकार्य तेजी से चल रहा है। मुंबई मेट्रो-3 की परियोजना के तहत छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटीटी) से लेकर मुंबई सेंट्रल स्टेशन के बीच 3.82 किलोमीटर लंबी सुरंग बनकर तैयार हो चुकी है। सुरंग का निर्माण हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) ने किया है। एचसीसी ने औसतन रोजाना 8.20 मीटर की ड्रिलिंग कर 3.82 किलोमीटर लंबी सुरंग का काम पूरा किया है। मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरशन लिमिटेड ने एचसीसी को जुलाई 2016 में इसका कंट्रैक्ट दिया था।