भारतीय वायु सेना के अत्याधुनिक मालवाहक विमान C-130J सुपर हर्क्युलिस के अगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरने के साथ ही टचडाउन अभ्यास शुरू हो गया। हर्क्युलिस के साथ वायुसेना के गरुण कमांडो भी एक्सप्रेस वे पर उतरे हैं और उन्होंने पूरे रनवे को अपने कब्जे में ले लिया है। अब इस 3.5 किमी लंबी एयर स्ट्रिप पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों के उतरने का सिलसिला शुरू होगा।
बता दें, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अपने खतरनाक फाइटर जेट से लैंडिंग और टेक-ऑफ का अभ्यास करेगी। इसकी शुरुआत मालवाहक विमान C-130J सुपर हर्क्युलिस से हो गई। यह विशालकाय विमान इस पूरे अभ्यास का मुख्य आकर्षण भी है।
वर्तमान समय में भारतीय वायुसेना के पास अमेरिका निर्मित 6 C-130J सुपर हर्क्युलिस मालवाहक विमान हैं। इनमें से दो बक्शी का तालाब स्थित एयर बेस पर तैनात हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस सैन्य परिवहन विमान में 4 टर्बोप्रोप इंजन लगे हैं। यह विमान हवा में ईंधन भरने और लोडर का भी काम करता है। वर्ष 2008 में भारतीय वायुसेना को पहला हर्क्युलिस विमान मिला था। इसकी शानदार खूबियों को देखते हुए वायुसेना की और ज्यादा विमान खरीदने की योजना है।