Follow Us:

संजौली मस्जिद विवाद में ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी की एंट्री, हाईकोर्ट में पीआईएल की तैयारी

|

सवाल

नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था। क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया?  

Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद विवाद को मुस्लिम समुदाय राष्‍ट्रीय और तूल देने की तैयारी में है। औवेसी ने अपने कमान वाली आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन राजनैतिक पार्टी को इस विवाद में उतार दिया है । हाईकोर्ट में पीआईएल की तैयारी चल रही है।

एआईएमआईएम के दिल्ली अध्यक्ष डा. शोएब जमई ने शिमला पहुंचकर संजौली मस्जिद का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली। इसमें लिखा-शिमला की संजौली मस्जिद के आसपास जितनी भी बिल्डिंग है, सब के ऊपर अवैध निर्माण हुआ है। उन सब की ऊंचाई मस्जिद की हाइट से ज्यादा है। शिमला नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था। क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया।

इस वीडियो में लाइव सबूत है। इसलिए हमारी टीम ने फैसला किया है कि हम हिमाचल हाईकोर्ट में पीआईएल करेंगे, ताकि सभी 7000 अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाने का आर्डर जारी हो।

 

उधर, जामा मस्जिद संजौली के इमाम मोहम्मद शहजाद ने कहा कि हम एआईएमआईएम नेता के बयान का खंडन करते हैं। स्थानीय समुदाय अपने पहले लिए गए फैसले पर कायम है।