Follow Us:

वायुसेना प्रमुख ने वेस्टर्न फ्रंटलाइन एयरबेस का किया दौरा, Mig-21 बाइसन की भरी उड़ान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत-चीन के बीच जारी तनाव को देखते हुए भारतीय सेनाएं सीमा पर मुस्तैद हैं। इसी कड़ी में वीरवार को वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने वेस्टर्न एयर कमांड के फ्रंटलाइन एयरबेस का दौरा किया। वायुसेना की ओर से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने यहां वायुसेना प्रमुख ने Mig-21 भी उड़ाया।

वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को वेस्टर्न एयर कमांड का दौरा किया। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने बेस की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही सभी जवानों से बातचीत भी की। आरकेएस भदौरिया इस दौरान एयरक्रू, कॉम्बेट क्रू से मुलाकात की। अपने इस दौरे में उन्होंने Mig-21 बाइसन की उड़ान भरी जो कि इसी बेस का हिस्सा है।

बता दें कि इससे पहले जब चीन के साथ तनाव ज्यादा तेज था, तब भी वायुसेना प्रमुख ने लेह-लद्दाख का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था। इसके अलावा जब देश में राफेल लड़ाकू विमान आए तब भी वायुसेना प्रमुख अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे थे।