दिवाली बोनस नहीं दिए जाने पर एयर इंडिया का एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (ATSL) का कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले अनुबंधित कर्मचारी स्टाफ मुंबई एयरपोर्ट पर बीती रात से हड़ताल पर है। जिसके कारण मुंबई से कई फ्लाइट लेट हो रही हैं।
इस मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि फ्लाइट में देरी को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। फ्लाइट में देरी न हो इसके लिए कोशिशें की जा रही हैं।
एयर इंडिया की ओर से आए एक और बयान में कहा गया है कि स्थायी कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। केवल सुबह के समय ही कुछ उड़ानों में देरी हुई। अब स्थिति नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि घरेलू उड़ानों के अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी देरी हो रही है।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) का कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों की हड़ताल के कारण आज 8 घरेलू और 16 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में देरी हुई है।