Follow Us:

कृषि कानून के खिलाफ अकाली दल का प्रदर्शन, पुलिस ने 11 नेताओं को हिरासत में लिया

|

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आज नई दिल्ली में विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के 11 नेताओं को हिरासत में लिया। जिसमें सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर भी शामिल हैं। दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘हम यहां पीएम मोदी को संदेश देने आए हैं कि पूरा पंजाब नहीं बल्कि पूरा देश उनकी सरकार के खिलाफ है।’

बता दें कि शिअद ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में केंद्र सरकार के ‘किसान विरोधी’ कानूनों के खिलाफ गुरुद्वारे से संसद भवन तक मार्च निकालने का आह्वान किया था। गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद तक होने वाले इस प्रदर्शन को शिरोमणि अकाली दल ने ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट’ मार्च का नाम दिया है।

विरोध मार्च के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और शंकर रोड इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इसके साथ ही ऐहतियातन दिल्ली से हरियाणा को जोडऩे वाली सीमाओं को भी सील कर दिया गया है और दिल्ली मेट्रो के पंडित श्री राम शर्मा और बहादुरगढ़ शहर मेट्रो स्टेशनों के एंट्री/एग्जिट गेट भी बंद कर दिए गए हैं। मार्च को देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर भारी जाम लग गया है।