फिल्मों के अलावा मदद के लिए सबसे आगे रहने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक फिर अपनी दरियादिली दिखाई है। असम में बाढ़ के कहर से हालात और खराब होते जा रहें हैं। ऐसे में अक्षय ने बाढ़ पीड़ितों के साथ-साथ जानवरों की मदद के लिए घोषणा की है और लोगों से भी सहायता करने की अपील की है। अक्षय कुमार असम में बाढ़ के हालत देखकर बहुत दुखी हैं इसलिए उन्होंने असम और काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ राहत कोष में 1-1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। अक्षय ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, 'असम में बाढ़ की वजह से हो रही हानि से दिल टूट गया है। वहां पर जितने भी इंसान और जानवर बाढ़ से जूझ रहे हैं, उन सभी को सपोर्ट की बहुत आवश्यकता है। मैं मुख्यमंत्री राहत कोष और काजीरंगा रेस्क्यू के लिए 1-1 करोड़ रुपये डोनेट कर रहा हूं। आप सब से भी अपील है कि आप भी इसमें मदद करें।'