Follow Us:

आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को 12,500 रुपये मिलेंगे सालाना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने प्रदेश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए नई योजना लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस योजना को "रायतू भरोसा" स्कीम नाम दिया गया है। सीएम रेड्डी इस योजना को 15 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 12,500 रुपए सालाना मिलेंगे।

वहीं, आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने वर्तमान में चल रही "अन्नदाता सुखीभव" स्कीम को बंद करके "रायतू भरोसा" स्कीम को लॉन्च किया है। आंध्र प्रदेश के पिछले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा चुनावों से पहले फरवरी 2019 में अन्नदाता सुखीभव स्कीम को लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत प्रदेश के किसानों को 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।

अन्नदाता सुखीभव स्कीम के तहत जिन किसानों को केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से चार हजार रुपए अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। वहीं जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें 10 हजार रुपए की राशि दी जा रही है। यह राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जाती है।