प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल किए गए अनुराग ठाकुर ने वीरवार को सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के दौरान अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, मोदी जी ने देश को आगे ले जाने का बहुत शानदार काम किया है। नई जिम्मेदारी के लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उस पर वे खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे। सूचना प्रसरण मंत्रालय के माध्यम से हम कैसे और लोगों तक पहुंच पाए, इसका प्रयास रहेगा और जो काम मुझसे पूर्व मंत्रियों ने किए, उन्हें आगे बढ़ाने का काम करूंगा।
अनुराग ठाकुर को प्रसारण मंत्रालय के अलावा खेल मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इससे पहले किरण रिजिजू खेल मंत्रालय संभाल रहे थे। वहीं, सूचना और प्रसारण मंत्रालय रविशंकर प्रसाद के अधीन था। हालांकि उन्होंने बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम कैबिनेट का सबसे बड़ा विस्तार किया। इस दौरान 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें 36 नए चेहरे हैं। वहीं, सात नाम ऐसे भी हैं जिनको प्रमोशन दिया गया है।