सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने आज लद्दाख के दौरे पर पहुंचे हैं। ताकि वहां चल रही सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जा सके। उन्होंने दक्षिण पैंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया। दो दिवसीय यात्रा के दौरान, सेना प्रमुख उन सैनिकों की परिचालन तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे जो तीन महीने से अधिक समय से चीनी सैनिकों के साथ बंद हैं।
बता दें कि पिछले काफी वक्त से भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद देखने को मिला है। भारत ने एक बार फिर चीन की घुसपैठ की बात कही है। जिसके बाद अब सेना प्रमुख ने लद्दाख में हालात का जायजा लिया है। यहां नरवणे ने परिचालन मुद्दों और जमीनी हालात का जायजा लिया। वहीं बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच दिल्ली में भी बैठकों का दौर जारी है।