Follow Us:

केजरीवाल का इस्तीफा और आतिशी का सरकार बनाने का दावा

|

 

New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच, मुख्यमंत्री नामित हुईं आतिशी ने उपराज्यपाल सक्सेना के साथ बैठक में दिल्ली में नयी सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल मंगलवार दोपहर को अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल सचिवालय पहुंचे।

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी भी उनके साथ थीं, जिन्हें आज दिन में विधायक दल की बैठक में केजरीवाल का उत्तराधिकारी चुना गया। केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने तब कहा था कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ देगी। बताया जा रहा है कि आगामी 26 एवं 27 तारीख को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा जिसमें आतिशी सरकार बहुमत साबित करेगी। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।