गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और RSS पर जमकर हमला बोला है। खुद राहुल गांधी ने इसके लिए संघ-बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन हमलों से वे डरने वाले नहीं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
इस बीच पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले पर हमला करने के मामले में बीजेपी नेता जयेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि जयेश दर्जी मुख्य आरोपी हैं।
इस घटना के बाद गुजरात की राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस आज राज्य में कई प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता पथराव के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।
कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जानलेवा हमला था और निशाना लगाकर पत्थर मारा गया था। वहीं, बीजेपी ने इस घटना की निंदा की है और राज्य सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि शुक्रवार को बनासकांठा गए राहुल को काले झंडे दिखाए गए थे और फिर उनकी कार पर पथराव हुआ था।