Follow Us:

रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ PGI में ली अंतिम सांस

Ram Temple Chief Priest Death: श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई में अंतिम सांस ली। ब्रेन हेमरेज के कारण 3 फरवरी को उन्हें अयोध्या से लखनऊ रेफर किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।

34 वर्षों तक रामलला की सेवा की

सत्येंद्र दास 34 वर्षों तक रामलला के मुख्य पुजारी रहे। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस के दौरान उन्होंने रामलला की मूर्ति को अपनी गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था। तब से लेकर आज तक वे रामलला की सेवा में समर्पित थे।

संन्यास लेकर बने रामलला के पुजारी

सत्येंद्र दास का जन्म 20 मई 1945 को संत कबीरनगर जिले में हुआ था। उन्होंने 1958 में संन्यास लिया और अयोध्या आकर साधु जीवन अपनाया। 1 मार्च 1992 को वे रामलला के मुख्य पुजारी नियुक्त हुए

योगी आदित्यनाथ ने की थी मुलाकात


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 फरवरी को लखनऊ PGI में सत्येंद्र दास का हालचाल लेने पहुंचे थे। सत्येंद्र दास की देखरेख में ही 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी।