शराब के बाद अब बिहार में गुटखा और पान मसालों पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि 20 ब्रांडों के अलग-अलग जगह से लिए गए नमूनों में मैग्नीशियम कार्बोनेट पाया गया है। पान मसाला पर यह प्रतिबंध 1 वर्ष के लिए लगाया गया है। हालांकि यह प्रतिबंध फिलहाल एक साल के लिए लगाया गया है।राज्य सरकार से जारी आदेश में कहा गया है कि गुटखा और पान मसाला बनाना, बेचाना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, दिखाना, और जमा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।
खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को गुटखा और पान मसाले पर रोक के लिए जांच और छापेमारी का निर्देश दिया गया है।दोषी पाए गए लोगों पर खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।