गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पद की शपल ले ली। गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह भी मौजूद थे। गुजरात में अगले साल 2022 में चुनाव भी होने वाले हैं जिसके चलते ये फेरबदल पार्टी में अहम माना जा रहा है। अब देखना ये होगा कि बीजेपी पहले की तरह एक या फ़िर दो डिप्टी सीएम भी नियुक्त करेगी या नहीं…???
बता दें कि मुख्यमंत्री पद की रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, आर.सी फालदू और प्रफुल्ल खोडा पटेल का नाम दावेदारों में बताया जा रहा था, लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर चौंकाते हुए भूपेंद्र पटेल को नेता चुना। लेकिन ऐसा माना जाता है कि वो मुख्यमंत्री पद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाहकी पसंद हैं।