बिहार के नीतिश सरकार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को इस्तीफ़ा देना पड़ा। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोप लगने पर उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा है। इसके साथ ही पत्नी की रहस्यमयी स्थिति में हुई मौत पर वे घिरे थे। अभी कुछ दिन पहले ही मंत्री ने शपथ ली थी और आज ही उन्होंने पदभार संभाला था।
वहीं, उनके इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि केवल इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। मैंने कहा था कि नीतिश कुमार अब थक चुके हैं। पहले भ्रष्टाचार मंत्री को शिक्षा विभाग का मुखिया बनाया गया औऱ अब इस्तीफा देना पड़ा। वे भ्रष्ट नीति, नीयम के खिलाफ आगे भी बोलते रहेंगे।