दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया हुआ है. कथित आबंकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों के खिलाफ ईडी जल्द ही पीएमएलए के तहत मामला दर्ज कर सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने आज अपने ट्विटर एकांउट पर एक शेयर की है. जिसमें लिखा गया है. कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है-“आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे.
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022