भोपाल से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर माफी मांग ली है। देर रात 1 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफ़ी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल ग़लत था और मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं। ये देखें ट्वीट…
आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत में साध्वी प्रज्ञा ने कहा था 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं की गिरेबान में झांक कर देखें, ऐसा बोलने वालो को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा।' इसके बाद नेशनल मीडिया में खूब इस बात पर बवाल हुआ और आख़िर में उन्हें अपने ट्वीट पर माफ़ी मांगनी पड़ी।