पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 68वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में बीजेपी उनके जन्मदिन के अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मना रही है। शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दिल्ली के एम्स में पहुंच कर मरीजों से मुलाकात की और फल बाटें।
दिल्ली के एम्स पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा ने इस दौरान सफाई अभियान की शुरुआत भी की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और दिल्ली के विधायक विजेंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे। एक बयान में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने अपना सारा जीवन समाज सेवा और गरीबों के कल्याण के लिए लगा दिया है। इसलिए पार्टी ने उनके जन्मदिन के अवसर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने का फैसला किया है।
बीजेपी सेवा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताएगी। अस्पतालों में उपयोगी लेख वितरित करने पर ध्यान दिया जाएगा, प्रत्येक जिले में 10 दिव्यांगों की जिम्मेदारी ली जाएगी। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी।