Follow Us:

बीजेपी ने ड्यू डेट से 24 दिन बाद सौंपी आय की रिपोर्ट, कांग्रेस ने नहीं दी जानकारी

डेस्क |

लोकतांत्रिक सुधारों के लिए देश भर में राजनीतिक पार्टियों के कुल आय और व्यय का विश्लेषण किया गया। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने इससे जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। वित्त वर्ष 2017-18  में राष्ट्रीय पार्टियों ने ITR फाइल की है। यहां आपको बता दें कि इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2018 रखी गई थी। लेकिन, कांग्रेस ने ड्यू डेट के 48 दिन बाद भी अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। जबकि देश की सबसे बड़ी पार्टी ने इसकी रिपोर्ट आखिरी डेट से 24 दिन बाद सौंपी थी।

वहीं, AITC, CPM, BSP पार्टियों ने अपनी रिपोर्ट्स टाइम पर जमा करवाईं, जबकि CPI ने 1 दिन बाद और NCP ने ड्यू डेट से 20 दिन बाद रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में पार्टियों का वित्त वर्ष 2017-18 में कुल आय और व्यय का हिसाब कुछ इस प्रकार है…

  • BJP- डिक्लेयरड इनकम 1027.339 करोड़, जिसमें केवल 758.47 करोड़(74%) व्यय की गई
  • BSP- डिक्लेयरड इनकम 51.694 करोड़, जिसमें पार्टी ने केवल 14.78 कोरड़(29%) व्यय की गई
  • NCP इक्लौती पार्टी है, जिसने इनकम से ज्यादा वित्त वर्ष में व्यय किया है।