-
बोगी में लगी आग, फायर कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू
-
कस्बा सांपला के समीप हादसा, पलिस मामले की जांच में जुटी
-
शुरुआती जांच में खुलासा, गंधक पोटाश के चलते हुआ है विस्फोट
रोहतक से दिल्ली जा रही एक सवारी रेल गाड़ी में अचानक हुए विस्फोट के कारण एक बोगी में आग लग गई, जिसमें चार यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। शुरुआती जांच में पाया गया कि एक यात्री अपने साथ पॉलिथीन में गंधक और पोटाश लिए हुए था, जिनकी प्रतिक्रिया से बोगी में विस्फोट हो गया। विस्फोट से बोगी में हड़कंप मच गया और आग फैल गई, जिसके बाद तुरंत ट्रेन को रोककर स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया।
घटना के बाद सांपला पुलिस और रोहतक से आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली से बम निरोधक टीम को भी बुलाया गया। विस्फोट के कारण ट्रेन को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा, लेकिन बाद में पुलिस की अनुमति मिलने के बाद इसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। पुलिस अब इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और संबंधित यात्री से पूछताछ की जा रही है।