Follow Us:

अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम, ट्रेन को उड़ाने की थी साजिश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोलकाता से अमृतसर जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस के  टॉयलेट में बम मिलने से ट्रेन में हडकंप मच गया है। बम निरोधक दस्ते ने समय रहते विस्फोटक को नष्ट कर दिया जिससे एक बडी साजिश को नाकाम कर दिया गया। रेलवे पुलिस  ने बताया कि कोलकाता से अमृतसर जा रही ट्रेन संख्या 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस रात वाराणसी से लखनऊ के ट्रेन रवाना हुई।

ट्रेन जब सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर रवाना हुई तो एसी कोच बी-3 में सफर कर रहा एक यात्री रात के करीब 1:30 बजे शौचालय में गया और वहां एक प्लास्टिक की थैली में रखे संदिग्ध विस्फोटक होने की सूचना ट्रेन के सुरक्षाकर्मियों को दी गई।

अकाल तख्त एक्सप्रेस कोलकाता से अमृतसर जा रही है। अमेठी स्टेशन पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि ट्रेन में जो बम मिला है उसके साथ एक पर्चा भी मिला है। इसमें लिखा है कि अबू दुजाना की शहादत को याद रखेगा हिंदुस्तान। दुजाना की मौत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा।

आतंकियों की योजना पूरे लखनऊ स्टेशन को उड़ाने की थी। जो चिट्ठी आतंकियों की ओर से बम के साथ मिली है उसमें इंडियन मुजाहिद्दीन का भी नाम दिया गया है।