Karnatka, Agencies: कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू के ताज वेस्ट एंड होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस होटल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। मेल सामने आने के बाद बंगलूरू पुलिस जांच में जुट गई है। बंगलूरू पुलिस के डीसीपी शेखर एचटी ने होटलों को धमकी भरा ईमेल मिलने की पुष्टि की है।
Bengaluru, Karnataka: A bomb threat was sent to the Taj West End Hotel via an email from unidentified individuals. Local police and the bomb squad are on-site, conducting a thorough investigation. Further details are awaited pic.twitter.com/hEA1w7q5df
— IANS (@ians_india) September 28, 2024
सूचना मिलते हुए तुंरत होटल की सुरक्षा बढ़ाने के साथ जांच शुरू कर दी गई है। बम निरोधक दस्ता और शहर पुलिस की टीम होटल में पहुंच गई है। बता दें, प्रमुख राजनेताओं और क्रिकेटरों की मेजबानी के लिए जाने जाने वाले होटल को आज सुबह धमकी मिली। वहीं मुंबई में भी आंतकी हमलों का इंटेलिजेंस से इनपुट मिला है। जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।