Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी के साथ विवाह कर परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों ने सुंदरनगर के भौण स्थित शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न किया। दोनों की पहली मुलाकात वर्ष 2021 में बंगलुरु में इंडिया कैंप के दौरान हुई थी। करीब तीन साल की मित्रता के बाद उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा।
शादी के दौरान आशीष की माता दुर्गा देवी और दुल्हन के माता-पिता नब कुमार मेतेई व इबेचो लइमा ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। समारोह में परिजनों के अलावा सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने भी भाग लिया और जोड़े को बधाई दी।
इमुनागांबी, जो मणिपुर की राजधानी इंफाल की निवासी हैं, एक प्रतिष्ठित मुक्केबाज हैं। वह चार बार नेशनल चैंपियन, दो बार नेशनल गेम्स चैंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता रह चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एशियन गेम्स में भी भारतीय मुक्केबाजी टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
आशीष चौधरी, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, ने कहा कि वह जल्द ही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट जाएंगे। उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता भगत राम डोगरा का ओलंपिक में मेडल लाने का सपना वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतकर पूरा करने का लक्ष्य रखा है।