Follow Us:

Breaking: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टली

|

देश में बढ़ते कोरोना का मामलों के चलते केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है, जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है। 10वीं के छात्रों को एसेसमेंट के आधार पर ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के तहत मार्किंग की जाएगी। यदि वे संतुष्ट नहीं होंगे तो अलग प्रक्रिया अपनाई जाएगी ।प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद शिक्षा मंत्रालय ने ये बड़ा फैसला लिया गया है।

बता दें कि 4 मई से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू होनी थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों और अभिभावकों की मांग पर सरकार को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा है। 12वीं की परीक्षा के संबंध में 1 जून को फिर से बैठक होगी जिसमें परीक्षा करवाने और न करवाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। परीक्षा से 15 दिन पहले छात्रों को सूचना दी जाएगी।