कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर जाने के बाद अब नई सरकार के गठन के लिए हलचल बढ़ गई है। भाजपा के बीएस येदियुरप्पा आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की।
राज्यपाल से मुलाकात कर बीएस येदियुरप्पा ने 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा और बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि वह राज्यपाल से मुलाकात कर उनसे आज ही शपथ दिलवाने की अपील करेंगे। बीएस येदियुरप्पा ने आज दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बात ट्वीट कर कही।
इससे पहले कहा जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी बागी विधायकों को लेकर स्पीकर रमेश कुमार के फैसले का इंतजार करना चाहती है। लेकिन, अब अचानक शुक्रवार सुबह सरकार बनाने की हलचल तेज़ हो गई। बता दें कि 24 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी की सरकार विश्वास प्रस्ताव पास नहीं कर पाई थी। कांग्रेस-जेडीएस को मात्र 99 और भाजपा को 105 वोट मिले थे। ऐसे में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हुआ।