Follow Us:

बजट 2022-23: बजट की बड़ी बातें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Live

डेस्क |

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. बजट से जुड़ी तमाम अपडेट देखें. बजट में क्या कुछ है खास?

  • मोबाइल फोन, चार्जर सस्ते होंगे- निर्मला सीतारमण
  • खेती उपकरण सस्ते होंगे-निर्मला सीतारमण
  • विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी- निर्मला सीतारमण
  • कपड़ा, चमड़े का सामान सस्ता होगा- निर्मला सीतारमण
  • इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं- निर्मला सीतारमण
  • NPS में अब 14 प्रतिशत योगदान होगा- निर्मला सीतारमण
  • कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स में छूट- निर्मला सीतारमण
  • क्रिप्टो करेंसी से आमदनी पर 30 प्रतिशत टैक्स- निर्मला सीतारमण
  • कॉरपोरेट टैक्स 18 से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया- निर्मला सीतारमण
  • दिव्यांगों को टैक्स में छूट- निर्मला सीतारमण
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस में 10 से 14 प्रतिशत बढ़ा- निर्मला सीतारमण
  • दो साल तक पुराने आईटी रिटर्न होंगे- निर्मला सीतारमण
  • आईटीआर में गड़बड़ी दो साल में सुधार सकेंगे- निर्मला सीतारमण
  • वित्तीय घाटा का लक्ष्य 6.9 प्रतिशत- निर्मला सीतारमण
  • राज्यों को बिना ब्याज पर कर्ज- निर्मला सीतारमण
  • राज्यों का वित्तीय घाटा 4 प्रतिशत मंजूर- निर्मला सीतारमण
  • 2022-23 में ग्रीन बॉन्ड जारी होंगे- निर्मला सीतारमण
  • RBI डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा- निर्मला सीतारमण
  • ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी करेंसी- निर्मला सीतारमण
  • महिला शक्ति के लिए 3 नई योजनाएं तैयार- निर्मला सीतारमण
  • डाटा सेंटर को इंफ्रा का दर्जा मिलेगा- निर्मला सीतारमण
  • सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 19500 करोड़- निर्मला सीतारमण
  • वन क्लास वन चैनल के जरिए शिक्षा- निर्मला सीतारमण
  • महिलाओं के लिए मिशन वात्सल्य योजना- निर्मला सीतारमण
  • शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बढ़ाएंगे- निर्मला सीतारमण
  • 1 से 12वीं तक क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई होगी- निर्मला सीतारमण
  • 2022 में 5जी सर्विस शुरू करेंगे- निर्मला सीतारमण
  • गांवों में ब्रॉडब्रैंड सर्विस देंगे- निर्मला सीतारमण
  • शहरों की प्लानिंग के लिए 5 संस्थान- निर्मला सीतारमण
  • IRDA बीमा बॉन्ड जारी करेगा- निर्मला सीतारमण
  • रक्षा में अनुसंधान के लिए 25 प्रतिशत बजट- निर्मला सीतारमण
  • महिलाओं के लिए पोषण 2.0 योजना- निर्मला सीतारमण
  • नॉर्थ ईस्ट के लिए 1500 करोड़- निर्मला सीतारमण
  • सेस की जगह नया कानून आएगा- निर्मला सीतारमण
  • इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा- निर्मला सीतारमण
  • डाकघरों में ATM की सुविधा होगी- निर्मला सीतारमण
  • 60 लाख लोगों को नौकरी देंगे- निर्मला सीतारमण
  • 2022 में डेढ़ लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग सिस्टम- निर्मला सीतारमण
  • क्लीन एनर्जी देश की प्राथमिकता- निर्मला सीतारमण
  • डाकघरों में मॉडर्न बैंकिंग सेवा दी जाएगी- निर्मला सीतारमण
  • 750 नए ई-लैब्स बनाए जाएंगे- निर्मला सीतारमण
  • चिप वाले पासपोर्ट जारी किए जाएंगे- निर्मला सीतारमण
  • 3 साल में 100 गति शक्ति टर्मिनल बनेंगे- निर्मला सीतारमण
  • 3 करोड़ परिवारों तक नल से जल पहुंचेगा- निर्मला सीतारमण
  • इस साल से ई-पासपोर्ट मिलने लगेंगे- निर्मला सीतारमण
  • 2022-23 में 80 लाख नए घर बनाएंगे- निर्मला सीतारमण
  • अगले 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन- निर्मला सीतारमण
  • 25 हजार किलोमीटर तक NH का विस्तार होगा- निर्मला सीतारमण
  • केन-बेतवा प्रोजेक्ट पर 1400 करोड़ खर्च- निर्मला सीतारमण
  • पीएम ई-विद्या चैलन लाया जाएगा- निर्मला सीतारमण
  • डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा- निर्मला सीतारमण
  • स्कूलों में हर क्लास में टीवी लगेगा- निर्मला सीतारमण
  • ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा- निर्मला सीतारमण
  • किसानों को डिजिटल सेवाएं दी जाएंगी- निर्मला सीतारमण
  • 5 बड़ी नदियों को जोड़ने की योजना- निर्मला सीतारमण
  • 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे बनाए जाएंगे- निर्मला सीतारमण
  • 100 गति कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे- निर्मला सीतारमण
  • गंगा किनारे बसे किसानों की मदद करेंगे- निर्मला सीतारमण
  • LIC का आईपीओ जल्द ही आएगा- निर्मला सीतारमण
  • इस वित्त वर्ष में 9.27 विकास दर का अनुमान- निर्मला सीतारमण
  • 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता- निर्मला सीतारमण
  • बजट में अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट- निर्मला सीतारमण
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 20 हजार करोड़ देंगे- निर्मला सीतारमण